Faridabad NCR
पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय का दौलताबाद गांव में सात दिवसीय एन एस एस शिविर का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम के गुप्ता जी के नेतृत्व में महाविद्यालय की एन एस एस इकाई 1 एंव 2 के द्वारा सात दिवसीय एन एस एस शिविर का आयोजन दौलताबाद गांव में किया गया। इस शिविर के द्वितीय दिवस की क्रियाओं की शुरुआत सूर्य नमस्कार, योग अभ्यास के द्वारा की गई। जिसका अभ्यास योगाचार्य सुरेंद्र जी द्वारा कराया गया और समस्त स्वयंसेवकों को प्रतिज्ञा दिलाई की वे अपने प्रत्येक दिन की शुरुआत सूर्य नमस्कार के द्वारा ही करेंगे। इसके पश्चात गांधी जी की विचारधारा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता डॉ हरवंश रहे। तथा इन्होंने गांधी जी के मूल्यों सत्य, अहिंसा और ईमानदारी आदि को अपने जीवन का आधार बनाने तथा उच्च व्यक्तित्व को प्राप्त करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। साथ ही श्री अंकित कौशिक जी ने गांधी जी के व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए आज की युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही डॉ अंशु भट्ट ने भी अपने शब्दों के माध्यम से शिविर के स्वयं सेवको के मध्य स्वदेशी और हम की भावना को महत्व देते हुए एकजुट होने की प्रवृत्ति पर बल दिया। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने हेतु स्वयंसेवकों के मध्य पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वयंसेवक चारू, द्वितीय स्थान पर अनुराधा, तथा तृतीय स्थान पर हर्षिता रही।