Faridabad NCR
पंकज पूजन रामपाल ने की फरीदाबाद जिले के मंडल प्रभारियों की नियुक्तियाँ

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने आज फरीदाबाद जिले के सभी 15 मंडलों में मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की । उन्होंने बताया कि मंडलों में संगठनात्मक कार्यों की निगरानी और समन्वय को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यह नियुक्तियाँ की गई हैं। श्री रामपाल ने फरीदाबाद जिले की बडखल विधानसभा में श्रीमती भारती भाकुनी को एन.एच, मनीष छोंकर को सैनिक, तरनजीत सिंह को पटेल, धर्मवीर भड़ाना को मेवला, सुनील कुमार को सूरजकुंड, फरीदाबाद विधानसभा में राजन मुथरेजा को ओल्ड फरीदाबाद, हरेन्द्र भड़ाना को अजरौंदा, श्रीमती सीमा भारद्वाज को सिही, वज़ीर सिंह डागर को ग्रेटर फरीदाबाद और तिगांव विधानसभा में विनोद गुप्ता को बसंतपुर,पुनीता झा को तिलपत, अधिवक्ता विक्रम सिंह अरुआ को इन्द्रप्रस्थ, मनीष राघव को सेहतपुर, गिर्राज त्यागी को खेडी मंडल, मुकेश शर्मा को तिगांव मंडल प्रभारी नियुक्त किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के निर्देशानुसार जिला संगठन में वर्तमान एवं पूर्व जिला पदाधिकारियों को विभिन्न मंडलों में प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति का उद्देश्य मंडलों के संगठनात्मक कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करना तथा संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारु रूप से पूर्ण कराना है। सभी मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्षों के साथ समन्वय स्थापित कर संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय करने के साथ – साथ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।