Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 सितंबर रविवार को अभिभावक एकता मंच महिला सेल की बैठक आयोजित की गई जिसमें मंच की महिला सदस्यों के साथ साथ कई स्कूलों की महिला पेरेंट्स व सामाजिक संगठनों की महिला प्रतिनिधियों ने भाग लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानीयों के बारे में चर्चा की। समाज सेविका डॉक्टर हेमलता शर्मा की अध्यक्षता में उनके सेक्टर 21बी स्थित निवास पर आयोजित इस बैठक में मंच की महिला सेल की सदस्य एडवोकेट अर्चना अग्रवाल, पूनम भाटिया, महिला अभिभावक साक्षी भाटिया, आशा, ममता शर्मा, अनीता, राखी, सुरभि, तान्या, निशा रानी, पिंकी शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा कराई जा रही तथाकथित ऑनलाइन पढ़ाई में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ रही है। बच्चों को मोबाइल पर कराई जा रही ऑनलाइन पढ़ाई के समय उनको भी बैठना पड़ता है, उनको आ रही दिक्कत को दूर करना पड़ता है और दिए जाने वाले होमवर्क में भी हाथ बटाना होता है। सभी ने मंच द्वारा किए जा रहे कार्य व कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मंच को पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया और मंच के उद्देश्यों को प्रत्येक महिला अभिभावक की जानकारी में लाने का संकल्प लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंच के साथ अधिक से अधिक महिला अभिभावकों को जोड़कर उनको सदस्य बनाया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि मंच के तत्वाधान में 2 अक्टूबर को चिमनी बाई धर्मशाला में नई शिक्षा नीति के नकारात्मक व सकारात्मक पहलूओंं की जानकारी देने के लिए आयोजित की जा रही विचार गोष्ठी में महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग लेंगी।