Faridabad NCR
अभिभावकों ने रक्तदान कर ली मतदान करने की शपथ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पहले मतदान, फिर जलपान फिर रक्तदान अभियान के तहत फरीदाबाद के सेक्टर 49 स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल, पलवल डोनर्स क्लब ‘ज्योतिपुंज’ और जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद ने संयुक्त तत्वाधान में स्कूल के प्रांगण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन व अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य राजन गौतम, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और पलवल डोनर्स क्लब की सह संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी, हरियाणा हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संदीप जोशी, विशिष्ठ अतिथि जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत और स्कूल की चेयरमैन मधु ओमचेरी ने किया। अतिथियों ने स्कूल और संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है और साथ ही कहा कि स्कूल ने रक्तदान शिविर लगाकर एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया हैं कि शिक्षा के क्षेत्र से बाहर निकल कर भी समाज के लिए कैसे योगदान दिया जा सकता है। शिविर संयोजक राजन गौतम, विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। आपके खून की एक-एक बूंद किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए अमृत के समान है और एक रक्तदाता को रक्तदान करके हमेशा ही गर्व की अनुभूति होती है वहीं विशेष पर्वों पर किए गए रक्तदान की बात ही कुछ और होती है। रक्तदान शिविर में 52 अभिभावकों, अध्यापकों और स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान कर अन्जान मित्रों की जान बचाने में अपना सहयोग देने के साथ मतदान करने की भी शपथ ली । रक्तदान शिविर में स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई । शिविर को सुचारु रुप से चलाने के लिए विपिन वार्ष्णेय, भूपेन्द्र, जय प्रकाश, अजित, रजनी, दीप्ति, संजु, भुवन आदि ने योगदान दिया।