Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट काफी दिनों से कोशिश में थी कि तिगांव क्षेत्र में एक सिलाई सेंटर की स्थापना की जाए जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव और सुनित नागर ने इस सिलाई सेंटर के लिए काफी लोगों से चर्चा भी की थी।
इस चर्चा के चलते ही इनर व्हील कल्ब की पूरी टीम ने सुषमा यादव का साथ दिया और तिगांव में सिलाई सेंटर की स्थापना करवाई ये सिलाई सेंटर एक शुरुआत है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए।
इनर वील कल्ब ने सिलाई सेंटर शूरू करवाने के साथ साथ सेन्टर में 8 सिलाई मशीन और सिलाई सीखने वाली महिलाओं को बहुत सारा कपड़ा भी उपलब्ध कराया।
इनर वील कल्ब से मंजू बंसल और अनिता जी ने अपनी सभी टीम सदस्यों की तरफ से आगे भी हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
बदलाव हमारी कोशिश की तरफ से भी सुषमा यादव ने सिलाई सेंटर में जो भी मदद होगी हमेशा साथ रहने की लिए भरोसा दिलाया। सिलाई सेंटर की स्थापना में इनरव्हील क्लब की चैयरमेन अनिता जी अध्यक्ष मंजु बंसल जी, नैन्सी बबर जी, मीनू गुप्ता, और सभी इनरव्हील क्लब की महिला टीम शामिल हुई।
बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से संस्थापक सुषमा यादव, ट्रस्टी हिमांशी यादव, सुनित नागर शामिल हुए।