Faridabad NCR
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने “एक चदर एक थैला” के नाम से एक अभियान चलाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने एक अभियान की शुरुआत की जिसका नाम है “एक चदर एक थैला” हम सभी जानते हैं कि 1 जुलाई से पुरे भारत में प्लास्टिक बंद कर दी गई है क्योंकि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही आने वाले टाइम में एक सबसे बड़ा खतरा बनकर हमारे पर्यावरण और इंसान दोनों के लिए नुकसानदायक है यही कारण है कि अब सरकार ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने का फैसला लिया है
आज हर कोई प्लास्टिक का विकल्प तलाश रहा है क्योंकि हम सभी बाजार से कोई भी सामान लाने के लिए प्लास्टिक बैग पर ही निर्भर थे फिर चाहे वो सब्जी, फल या और कोई भी सामान हो सभी के लिए हम प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कर रहे थे अब जबकि प्लास्टिक बंद है तो हर कोई फिर से कपड़े से बने बैग का इस्तेमाल शुरू कर रहा है
बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने बताया कि हमारी ट्रस्ट पिछले तीन साल से लोगों को जागरूक कर रही कि प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े से बने बैग इस्तेमाल करो और पर्यावरण को बचाने में सहयोग करो साथ ही ट्रस्ट की महिला टीम तीन साल से कपड़े से बने बैग लोगों को बांट भी रही है ट्रस्ट अब तक तीन हजार से ज्यादा बैग बना कर बांट चुकी है
सुषमा यादव ने आगे बताया कि आज से हमारी ट्रस्ट ने एक और शुरुआत की है जिसका नाम है एक चदर एक थैला इस अभियान को ये नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि ट्रस्ट लोगों से अपील कर रही है कि आप हमें अपने घर से एक पुरानी पर ठीक हालत में एक चदर दो हम उस चदर के बदले आप सभी को एक थैला देंगे
ये एक शुरुआत है प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता लाने की साथ ही कपड़े से बने बैग को लोगों तक पहुंचाते की आज के अभियान में ट्रस्ट की महिला टीम से सुशीला यादव, कमलेश यादव, बीना, सुशीला, अनिता यादव शामिल रही