Connect with us

Faridabad NCR

खेड़ी कलां स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में की गई संसद कार्यवाही

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 16 अक्तूबर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा गुरुग्राम के दिशा-निर्देश पर प्राचार्य राम दिया गगत की देखरेख में डाइट पाली फरीदाबाद द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कलां में आज सोमवार को खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जहां कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार विद्यालय प्राचार्य द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुलक्षणा ने की। जबकि कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के तौर पर डाइट का कार्यभार देख रही वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर सीमा शर्मा और डीआरयू विंग इंचार्ज जलवंत सिंह उपस्थित रहे।

डॉक्टर सीमा शर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए, उन्हें भविष्य के आदर्श नेता के रूप में सराहा। विद्यालय में 50 छात्राओं की इस टीम को तैयार करने में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता दिनेश और इतिहास प्रवक्ता मंजू की मेहनत को बच्चों के अभिनय और आत्मविश्वास में स्पष्ट तौर पर देखा गया। विंग इंचार्ज जलवंत सिंह ने दोनों विशेष शिक्षकों द्वारा तैयार की गई कार्यक्रम की स्क्रिप्ट को विशेष रूप से सराहा। विद्यार्थियों के द्वारा संसदीय परंपराओं का अनुसरण किया गया।

*ये रहे मुख्य रूप से कार्यक्रम:-*

जिसमें अध्यक्ष महोदय के आगमन, निधन संबंधी सूचना, मंत्रियों द्वारा शपथ लेना, प्रश्नों को सदन के पटल पर रखना, देश के सम्मुख मुख्य विषयों पर तीखी बहस, ध्यान आकर्षण, विशेष अधिकार, बिल वाचन आदि विषयों को प्रमुखता से अभिनय के माध्यम से सजाया गया। बच्चों की संसद में बहस के दौरान महंगाई का मुद्दा, नई एवं पुरानी पेंशन, एक देश एक चुनाव  जैसे समसामयिक मुद्दों पर तीखी बहस होती दिखाई दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को संसद की कार्य प्रणाली से अवगत कराना और स्वस्थ लोकतांत्रिक मूल्यों को समझते हुए जागरूक नागरिक और आदर्श नेता के मूल्य स्थापित करना है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com