Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जून नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सैक्टर-18 में स्ट्रीट लाइटों के न चलने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सैक्टर-18 आरडब्ल्यूए द्वारा एक महीने में कई बार स्ट्रीट लाइनों के न जलने की शिकायत नगर निगम अधिकारियों व प्रशासन को दी गई लेकिन नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार व लापरवाही के कारण आज तक स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं हो पाई है। आरडब्ल्यूए के प्रधान रजत चौधरी ने बताया कि स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण पूरे सैक्टर में अंधेरा पसरा रहता है। अंधेरा का फायदा आवारा व आपराधिक किस्म के लोग वारदातों को आसानी से अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सैक्टर में सभी खंबों पर लगी लाइटें कई महीनों से खराब है, परंतु नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को लोगों की इन परेशानियों से कोई लेना देना ही नहीं है। आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष महावीर बिश्नोई का कहना है कि सैक्टर-18 में स्ट्रीट लाइटों के न जलने के कारण आपराधिक किस्म के लोगों का जमावडा सैक्टर में लगा रहता है। स्ट्रीट लाइटों के न जलने के कारण सैक्टर में अंधेरा रहने के कारण आवारा कुत्ते भी बच्चों को अपना निशाना बना लेते हैं। बिश्नोई ने कहा कि कई बार शिकायत देने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाह कार्यशैली के कारण सैक्टर के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है परंतु अधिकारियों को कोई लेना देना ही नहीं है। इस बारे में जब नगर निगम के एक्सईएन ओमवीर से इस बारे में जानकारी ली तो उनका कहना है कि नगर निगम में अभी स्ट्रीट लाइटें नहीं है एक-दो दिन में लाइटें निगम के पास आ जाएंगे और जल्द ही सैक्टर की सभी लाइटों को ठीक करवा दिया जाएगा व खराब लाइटों को बदल दिया जाएगा।