Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस हर तरीके से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में लगी हुई है। चाहे उसके लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाना हो, लोगों में मास्क वितरित करने हों या बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने हो। सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने बीते 2 दिन में 19972 लोगों को नुक्कड़ सभाएं करके कोरोना बारे जागरूक किया और मास्क ना पहनने वाले 3462 लोगों के चालान किए हैं।
इसके अलावा पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अभी तक 53944 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 2,53,714 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलकर चालान कटवाकर जुर्माने के भागीदार न बने। पुलिस किसी भी व्यक्ति का मास्क का चालान काटकर उनको आर्थिक हानि नहीं पहुँचाना चाहती।
उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि पुलिस जानबूझकर उनका चालान काटती है परन्तु उनको यह समझना चाहिए कि पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को कोरोना जैसी महामारी से बचाए।