Connect with us

Faridabad NCR

परवाज़-ए-ग़ज़ल और नवसृजन साहित्यिक संस्था, रुड़की निशस्त…

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : परवाज़-ए-ग़ज़ल और नवसृजन साहित्यिक संस्था, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में रविवार दिनांक 12 फरवरी 2023 को द ग्रैंड फॉर्च्यून सोसाइटी रुड़की में एक शे’री निशस्त का आयोजन किया गया। जहाँ परवाज़-ए-ग़ज़ल संस्था का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी आठों ग़ज़लकारों ने अपने बेहतरीन कलाम पढ़े।इस आयोजन का संयोजन श्री पंकज त्यागी जी ने किया।निशस्त की अध्यक्षता नवसृजन साहित्यिक संस्था के वरिष्ठ संरक्षक आदरणीय सुबोध पुंडीर सरित जी ने की। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ नवसृजन साहित्यिक संस्था के समन्वयक श्री सुरेंद्र कुमार सैनी जी की सरस्वती वंदना से हुआ। उसके बाद ग़ज़लों की रस धारा ऐसी प्रवाहित हुई कि उसमें सभी श्रोता सराबोर हो गए। नवसृजन साहित्यिक संस्था की ओर से युवा शाइर भाई विवेक जी ने अपनी लाजवाब ग़ज़ल पेश की और आरम्भ से ही इस ग़ज़लों की महफ़िल को अदबी ऊॅंचाइयों तक पहुँचा दिया। उसके बाद परवाज़-ए-ग़ज़ल के शायर श्री पवन पागल जी और श्री सुंदर सिंह जी ने अपने अलग लहजे की ग़ज़लों से श्रोताओं को आनन्दित किया और भरपूर वाहवाही लूटी। फिर रुड़की के सुविख्यात गीतकार और ग़ज़लकार श्री पंकज गर्ग जी ने जब अपने मधुर कंठ और सधे हुए स्वर से मुक्तक और ग़ज़ल प्रस्तुत की तो पूरा सदन मंत्रमुग्ध सा हो गया। ततपश्चात परवाज़-ए-ग़ज़ल के सदस्य श्री मोहन संप्रास जी और श्री प्रदीप गर्ग पराग जी ने अपनी ग़ज़लें सुनाईं। सुविख्यात ग़ज़लकार श्री कृष्ण सुकुमार जी ने अपनी गजलें अपने अनूठे अंदाज़ से प्रस्तुत की। परवाज़-ए-ग़ज़ल के ग़ज़लकार भाई पंकज त्यागी असीम जी ने जब अपनी ग़ज़लगोई के साथ साथ बेहतरीन संचालन किया। परवाज़-ए-ग़ज़ल संस्था के संस्थापक अजय अज्ञात जी, अध्यक्ष रीता अदा जी, और उपाध्यक्ष श्री प्रमोद शर्मा असर जी ने शानदार अशआर सुनाएँ और सभी श्रोताओं की वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में रुड़की के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com