Faridabad NCR
परवाज़-ए-ग़ज़ल की निशस्त/काव्य गोष्ठी…
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 7 मई 2023 को डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फ़रीदाबाद में परवाज़-ए-ग़ज़ल संस्था द्वारा एक निशस्त का आयोजन किया गया। इसमें हर विधा के रचनाकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहतरम अब्दुल रहमान मंसूर जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी कॉलेज के अंग्रेज़ी के पूर्व विभाग अध्यक्ष श्री अरुण भगत जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के ही सदस्य श्री देवेंद्र शर्मा देव जी ने मंच को सुशोभित किया ।
राष्ट्र गान से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। श्री अनिल कुमार मित्तल जी ने अपने मधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संस्था द्वारा मंचासीन प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, पलवल आदि शहरों से साहित्यकार उपस्थित हुए।
तीन घंटे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम में कविता, गीत, गाने, ग़ज़ल, हज़ल, हास्य की एक से बढ़ एक बेहतरीन रचनाऐं प्रस्तुति की गईं।
अजय अज्ञात, रीता अदा, प्रमोद शर्मा असर, डॉ बबिता किरण, राजेन्द्र कलकल, नरेन्द्र खामोश, पवन पागल, प्रदीप गर्ग पराग, मोनिका शर्मा, ऐ.के मित्तल, सुप्रिया सिंह वीणा व अजय अक्स,
विनोद पाराशर, बृज माहिर, नईम हिंदुस्तानी, मोहन संप्रास, संजय तन्हा, मोनिका शर्मा, रवि शर्मा, माधुरी मिश्रा अदिति जी, मनोज मनमौजी उपस्तिथि हुए।
परवाज़-ए-ग़ज़ल ने गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के जन्मदिवस पर एक बेहतरीन व अविस्मरणीय काव्य संध्या का सफल आयोजन किया।