Faridabad NCR
डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में देशभक्ति दौड़
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 जनवरी। डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सरफरोश- द पैट्रियट्स क्लब, एनसीसी, और म्यूजिक क्लब ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के सम्मान में देशभक्ति दौड़ का आयोजन किया। एआईसीटीई और वेटरन्स इंडिया के तत्वावधान में, भारत के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों और देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले भारत के दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम को रखा गया था।
1 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने वालों में स्टाफ सदस्य, डीएवीआईएम छात्र और एनसीसी कैडेट शामिल थे। दौड़ ने छात्र राष्ट्रवाद और देशभक्ति के क्षण का जश्न मनाया और यह संदेश दिया कि हमारी विरासत, लोकाचार और खजाने को संरक्षित और बढ़ाना महत्वपूर्ण है। संगीत मंडली के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की मनमोहक प्रस्तुति दी।
प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. सतीश आहूजा और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने डीएवीआईएम के पैट्रियट्स क्लब, एनसीसी और म्यूजिक क्लब के डॉ. अंजलि आहूजा, डॉ. रश्मि भार्गव, डॉ. सरिता कौशिक, डॉ. अनामिका भार्गव, डॉ. दीपक शर्मा, सीए अलका नरूला, डॉ. निधि तुरान, सुश्री नीतू जुनेजा, डॉ. धृति आहूजा, सुश्री अर्चना मित्तल, सुश्री ईशा खन्ना, सुश्री ज्योति आहूजा, सुश्री आकांशा के प्रयासों की सराहना की।