Faridabad NCR
अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए शांति मार्च निकाला गया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एसजीएम नगर फरीदाबाद में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए एक शांति मार्च निकाला गया और अंकिता को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग थे। सबकी यही मांग थी कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए। इसमें हमारी मातृ शक्ति, बुजुर्ग और युवा साथी शामिल थे। इसमें सुनीता गौड़ ने कहा कि इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी हमें बेटी को न्याय दिलाने के लिए जहां भी जाना पड़ेगा हम जाएंगे। ओम प्रकाश गौड़ ने ये कहा कि सोशल मीडिया और पत्रकार साथियों की वजह से ही प्रशासन पर दबाव पड़ा और इस केस पर कार्यवाही हुई। राजेश बैसला जी ने कहा इस बेटी को न्याय दिलाने के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सब साथ चलेंगे। ठाकुर सिंह कटैथ ने कहा कि हम सबको संगठित होकर हत्यारों को सजा दिलवानी चाहिए।इसमें सुनीता गौड़, आशा रावत, दमयंती देवी, सुनीता कंडारी, आंचल नेगी, विधाता बिष्ट, आशा रावत, रेनू रावत, रजनी रावत, भावना बिष्ट सरिता और अन्य महिलाएं, ओम प्रकाश गौड़, राजेश बैंसला, देवेंद्र गुसाईं,राकेश पंडित, रजनीश मेहरा, प्रदीप सेहगल, सोनू बजरंगी, यशपाल बंगारी, प्रेम बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, देवी दत्त ढौंडियाल, ठाकुर सिंह कथायत, ललित मनराल, कैलाश पंत, तुला बिष्ट, नवीन पंडोरा, विनोद रावत हरीश ढोंडियल,अशोक थपलियाल, देवघर गैरोला, चंदन सिंह अधिकारी, नवीन अधिकारी, कैलाश शर्मा, विकी गुसाईं, अजय राणा, सुनिल रावत, भजन रावत, नीरज बावरी, अनिल रावत मनोज गोसाई, मनदीप, राहुल नेगी, प्रवीन नेगी, सागर भंडारी नीरज, नरी, योगेश ढोंडियल, प्रदीप दीपक नेगी, मोहित शर्मा उर्फ मोंटू, जितेंद्र नेगी, विनोद नेगी, जगमोहन भंडारी, राजेश, दीपचंद ,ज्वाला, सुनील चौहान ,दिलबर ओसवाल, रवि रावत और सैकड़ों की संख्या में अन्य साथी भी मौजूद थे। सब की एक ही मांग थी कि अंकिता बहन के हत्यारों को फांसी हो।