Faridabad NCR
पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायकों की एक बार से ज्यादा पैंशन हो बंद : धर्मबीर भड़ाना
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 9 अप्रैल। हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व विधायक निर्मल सिंह द्वारा आप पार्टी ज्वाइन किए जाने के बाद अपनी सभी पैंशन छोड़ते हुए पंजाब की तर्ज पर केवल एक पैंशन लेने की जो घोषणा की है, वह काबिले तारीफ है और उनके इस निर्णय की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। उक्त वक्तव्य आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने शनिवार को जिला कार्यालय पर आयोजित प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहे। पंजाब की तर्ज पर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग की, कि सभी विधायक एवं मंत्री, जो कई-कई बार की पैंशन ले रहे हैं, जनहित में निर्णय लेते हुए उनकी पैंशन बंद की जाए। एक विधायक एक पैंशन और एक मंत्री एक पैंशन का सिद्धांत हरियाणा में भी लागू किया जाना चाहिए। भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को फ्री न लेने की सलाह तो देते हैं, मगर क्या वह आम जनता के हित में विधायक एवं मंत्रियों द्वारा फ्री में ली जा रही कई-कई बार की पैंशन को बंद कर पाएंगे। भड़ाना ने कहा कि जहां तक एसवाईएल नहर का मुद्दा है, आम आदमी पार्टी 2025 तक उसका भी समाधान कर देगी और सभी को अपने हिस्से का पानी दिया जाएगा। क्योंकि 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और पंजाब में पहले से ही आम आदमी पार्टी की सरकार है। इसलिए आपसी सामंजस्य एवं तालमेल से एसवाईएल नहर के मुद़्दे को सुलझा दिया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव भीम यादव एवं संगठन मंत्री विनोद भाटी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही केवल गरीब, मध्यम वर्ग, मजदूर एवं किसानों के हितों की बात करती है। जिस प्रकार दिल्ली में अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए हैं और दिल्ली मॉडल की तारीफ देश ही नहीं विदेशों तक में हो रही है। उसी तर्ज पर पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवत मान के नेतृत्व में एक नई क्रांति आने वाली है। ऐसे में प्रदेश के लोगों के अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केजरीवाल सरकार जहां, मुफ्त बिजली एवं पानी दे रही है, वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार बिजली के दाम बढ़ा रही है। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि मनोहर सरकार लोगों की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर पूर्व मंत्रियों एवं पूर्व विधायकों की एक बार ज्यादा पैंशन रद्द किए जाने की मांग की।