Faridabad NCR
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 23 जून। उपायुक्त यशपाल के निर्देशानुसार जिले के कंटेनमेंट जोन में आईसी गतिविधियों के अंतर्गत मुनादी और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह जागरूकता अभियान जिला में गत 14 दिनों से चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों द्वारा कलाकार अनलॉक-वन व कोविड-19 की सावधानियों के संबंध में लोगों को जानकारी दे रहे हैं। आज बड़खल के अनंगपुर गांव और सेक्टर-31 की मार्किट में नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों ने मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर में बाहर से लाई जाने वाली सब्जियों को किस तरह से उपयोग में लाना है, के तरीकों के बारे में बताया। साथ ही संक्रमण को किस तरह से रोका जा सकता है, उसका तरीका भी बताया। आरोग्य सेतु एप किस तरह आपकी रक्षा करती है, के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। पिछले 14 दिन से संभार्य फाउंडेशन के द्वारा शहर के 15 कलाकारों की टीम बनाकर नाटक किये, जिसमे अभिषेक देशवाल, हिमांशु भट्ट, संजय बायला, अभिषेक सिंह राजपूत, कृष्णा, हेमंत, राहुल, जीना, अजय दिवाकर, पंकज मिश्र,पवन भारद्वाज, आशीष, घुशन, शकील अहमद , संजू नागर शामिल थे। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ये नाटक बल्लबगढ़ शहर व ग्रामीण में तीन-तीन, बड़खल शहर में तीन, तिगांव शहरी क्षेत्र में तीन तथा ग्रामीण क्षेत्र में दो, एनआईटी में तीन, फरीदाबाद शहर में तीन और ग्रामीण में दो नाटक प्रस्तुत किये गए। इसी प्रकार लाउड स्पीकरों व रिक्शा के माध्यम से भी कोविड-19 की हिदायतों बारे में लोगों केा जागरूक किया जा रहा है।