Faridabad NCR
गांव मेवला महाराजपुर में टयूबवैल की शुरूआत करने पर लोगों ने जताया केन्द्रीय मंत्री का आभार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से गांव मेवला महाराजपुर के राज केबल वाली गली में नया टयूबवैल लगाने की शुरूआत सेक्टर-46 आरडब्लूए के प्रधान राजसिंह बैंसला और अन्य गांव वालों की उपस्थिति में की गई। इस अवसर पर सुभाष चपराना, धर्मेन्द्र चपराना, तिलकराज चपराना, रमेश चपराना, बब्बी बैंसला, बिल्लू बयाना, चत्तरसिंह, सोनू बैंसला, मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रधान राजसिंह बैंसला ने कहा कि चौ.कृष्णपाल गुर्जर की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है, जो वो कहते है वो करते है। उन्होनें कहा कि इस टयूबवैल के चालू हो जाने से मेवलामहाराजपुर के हजारों ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। राजसिंह बैंसला ने कहा कि मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का पैतृक गांव होने के कारण उन्होनें गांव के लोगों को कभी भी कोई समस्या नहीं आने दी और पूरे फरीदाबाद के विकास के साथ साथ इस गांव में भी विकास कार्यो की झड़ी लगाई। उन्होनें कहा कि चौ.कृष्णपाल एक नेक इंसान होने के साथ साथ सच्चे इंसान भी है जिन्होनें कभी झूठ फरेब की राजनीति नहीं की। यही कारण है कि कालेज में छात्र नेता के रूप में राजनीति का शुरूआत करने वाले आज इतने ऊचें शिखर पर विराजमान है।