Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उमड़ा लोगों का जनसैलाब

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में कोरोना महामारी का मुकाबला जिस खूबसूरती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, पूरी दुनिया में उसकी जमकर प्रशंसा हो रही है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तत्परता और दूरदृष्टी के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज दो साल बाद ऐसा अवसर आया है, जब हम सब लोग बिना किसी दूरी के साथ बैठे है और यह बहुत ही हर्ष का विषय है। श्री गुर्जर ने कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व वाली सरकार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का समुचित विकास करने में जुटी है, बात चाहे लोगों की बिजली, पानी, सडक़ें व गलियां पक्की करवाने जैसी मूलभूत सुविधाओं की हो, हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। श्री गुर्जर रविवार को गांव मच्छगर में पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से आए पंच-सरपंचों एवं मौजिज सरदारी को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला बार एसो. के प्रधान केपी तेवतिया, पार्षद कपिल डागर आदि मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक सुरेंद्र तेवतिया व छत्तीस बिरादरी के लोगों ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा व अन्य अतिथियों का सम्मान रूपी पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। श्री तेवतिया ने कहा कि उनके एक आह्वान पर पूरे पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से आई सरदारी, मातृशक्ति को वह नमन करते है और इतनी बड़ी संख्या में आकर जो मान सम्मान उन्होंने उन्हें दिया है, उसके लिए वह और उनका परिवार सदैव उनके ऋणी रहेगा। उन्होंने पृथला क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह क्षेत्र अपने आपको लावारिस महसूस कर रहा है इसलिए मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री मूलचंद शर्मा जी आप इस क्षेत्र की सुध लो और यहां के लोगों की समस्याओं को दूर करवाओ, जिससे कि लोगों को वह सभी मूलभ्ूात सुविधाएं उपलबध हो सके, जिसके वह हकदार है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और उनके हर सुख-दुख में वह सदैव अपनी भागेदारी निभाएंगे और एक लायक बेटे की तरह इस क्षेत्र की सेवा करेंगे। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यक्रम के आयोजक सुरेंद्र तेवतिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पृथला क्षेत्र के मौजिज लोगों के बीच आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है और इसके लिए वह श्री तेवतिया का धन्यवाद करते है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार विकास का पहिया पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में घूम रहा है, उसी प्रकार पृथला क्षेत्र भी विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में विकसित हो रहा है और किसी भी जिले के विकास में उद्योगों का अह्म योगदान होता है इसलिए इस क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी संयुक्त रूप से कहा कि चार राज्यों में भाजपा ने विकास और सुशासन का नारा देते हुए दोबारा सरकार बनाई है और इन चुनावों के परिणामों से साबित हो गया कि देश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति वही पुराना विश्वास कायम है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में होने वाले निकाय व निगम चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी का डंका बजेगा। होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध रागनी कलाकार नरदेव बैनीवाल की टीम ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को रागनियां व होली के रसिया सुनाकर उपस्थितजनों को मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश डागर, पूर्व चेयरमैन जिला परिषद चौ. बिजेंद्र चांट, बिजेंद्र तेवतिया पाल प्रधान, बेगराज सरपंच अलावलपुर, दानी पूर्व सरपंच, रणजीत सरपंच, लुकरी सरपंच, नरबीर पूर्व सरपंच, रणसिंह पूर्व सरपंच, महेंद्र अग्रवाल सरपंच, खेमचंद सैनी, नरेश सरपंच मच्छगर, पूर्व सरपंच राजेश अटाली, भूपेश रावत, निशांत हुड्डा, राजेश शर्मा सरपंच, क्षत्रिय सभा के प्रधान राजेश रावत, किरणपाल सरपंच, धर्मपाल सरपंच, हरज्ञान, पवन सिंह, राजपाल सरपंच, निखिल बीसला, सूबे नंबरदार, नरेश सरपंच, दीपक चौधरी पार्षद, राकेश गुर्जर पार्षद, सुरेंद्र हुड्डा, हरीश धनखड़, बिटटू शर्मा, विकास रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com