Connect with us

Faridabad NCR

नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल की ओपीडी से होगी छतरपुर की जनता लाभान्वित

Published

on

Spread the love

Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : समाज के सभी तबकों तक स्वास्थ्य सेवाओं की आसान पहुँच सुनिश्चित करने के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल ने हाल ही में छतरपुर स्थित क्रोनस मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल के साथ हाथ मिलाया। दरअसल नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल ने छतरपुर निवासियों के लिए क्रोनस मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी की शुरुवात की, जिसका उद्दघाटन 4 जुलाई, 2021 को किया गया। ओपीडी के उद्दघाटन के इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी जी भी उपस्थित रहे व उन्होंने इस कदम की सराहना की।
ओपीडी अगले सप्ताह 7 जुलाई, 2021 को औपचारिक रूप से शुरू हो जायेंगी। अब नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल के डॉक्टर्स हर सप्ताह अपने तयशुदा समय के अनुसार क्रोनस अस्पताल में उपस्थित होंगे व छतरपुर की जनता को अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। गौरतलब है कि छतरपुर व इसके आस पास के इलाकों में इन विभागों से सम्बंधित सेवाओं की
तुलनात्मक रूप से कमी है, जिसे ध्यान में रखते हुए नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल व क्रोनस मल्टीस्पेशेलिटी अस्पताल ने मिलकर इस कदम को उठाया।
ओपीडी के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कमांडर नवनीत बाली, रीजनल डायरेक्टर, नॉर्थ इंडिया, नारायणा हेल्थ ने कहा
कि, “छतरपुर इलाके की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल ने इन विभागों की ओपीडी
वहाँ खोलने का निर्णय लिया है। हर तरह की स्वास्थ्य सेवाओं की जनता के हर तबके तक पहुँच सुनिश्चित की जानी
चाहिए। ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी स्वास्थ्य के बेहद महत्वपूर्ण विषय हैं। नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उनके डॉक्टर्स छतरपुर की जनता को उनके इलाके में
इनसे सम्बंधित सेवायें दे सकेंगे और सभी का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने में मदद करेगे।”
श्री अमित भूरा, फैसिलिटी डायरेक्टर, नारायणा सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल, गुरुग्राम ने कहा कि, “कोविड महामारी के इस
दौर में अब यह और भी ज्यादा ज़रूरी है कि स्वास्थ्य के हरेक विषय पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए और हर विभाग
तक जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित हो। हमें उम्मीद है कि हमारे इस कदम से से छतरपुर की जनता लाभान्वित होगी।“

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com