Faridabad NCR
समूचे पृथला क्षेत्र के लोगों को कराए जाएंगे रामलला के दर्शन: दीपक डागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर ने जाजरू गांव के मंदिर से राम भक्तों की बस को झंडी दिखाकर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय रामलला की जैसे जयकारे लगाकर पूरे माहौल को राममय कर दिया। इस मौके पर दीपक डागर ने कहा कि लोगों को तीर्थस्थल भेजना पुण्य का कार्य है और उनका उद्देश्य है कि पूरे क्षेत्र के लोगों को बस के द्वारा ऐसे तीर्थ स्थलों पर भेजा जाए जहां उन्हें मानसिक व आत्मिक शांति मिल सके।
दीपक डागर ने कहा कि उनके गाँव जाजरू से जो बस अयोध्या जा रही है यह शुरुआत है अब इसी क्रम में पूरे पृथला विधानसभा क्षेत्र से श्रद्धालुओं की बस तीर्थस्थलों पर रवाना की जाएंगी जिसमें वो अपना सहयोग देंगे। दीपक डागर ने सभी रामभक्तो का आशीर्वाद लिया व उनकी यात्रा की मंगलकामना की। दीपक डागर ने कहा कि 500 वर्षों का स्वप्न साकार हुआ है। लोगों में रामलला के दर्शन करने के लिए भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत की जनता राम मंदिर के लिए मोदी जी की आभारी रहेगी । दीपक डागर ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यह बसें भेजकर अपना फर्ज निभाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि तीर्थस्थल बसें भेजने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री बालकृष्ण महाराज ने बताया कि यह बस अयोध्या धाम होती हुई अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन के करती हुई 13 फरवरी को वापिस आएगी। पुजारी ने बताया कि 11 किलो का घंटा समाजसेवी व भाजपा नेता दीपक डागर द्वारा भेंट किया गया है, जिसे वो अयोध्या धाम में देंगे।