Faridabad NCR
नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी,सीवेज निकासी व कॉलोनी के नामकरण बाबत निगम अधिकारियों से मिले ग्रेटर फऱीदाबाद के लोग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी,सीवेज निकासी व कॉलोनियों के नामकरण को लेकर आज ग्रेटर फऱीदाबाद की कालोनियों के लोग जिसमें राजेश दाहिया, सतिंदर दुग्गल, पूर्व सैनिक व अन्य ने नगर निगम फऱीदाबाद कार्यालय में ओमबीर सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, नितिन कादियान एक्सन व सुश्री सुनीता नगर निगम डी.टी.ओ से मुलाक़ात की और उन्हें गड्ढा कॉलोनी, करुणा नगर, जीवन नगर कॉलोनीज़ में सीवेज के पानी के निकासी ना होने से व अमृत योजना के पूरा ना होने से उत्पन्न समस्या से अवगत कराया व इस बाबत पुन: ज्ञापन दिया। निगम अधिकारियों ने दो दिन में मौक़े पर जाकर इसका निरीक्षण कर समस्या के निदान का भरोसा दिलाया। लोगों ने नगर निगम में ही पटवारी से मुलाक़ात कर नगर निगम के अन्तर्गत आने वाली गड्ढा कॉलोनी व कुछ अन्य कॉलोनीज़ के प्रशासन द्वारा सही नामकरण ना होने से प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि की समस्या उत्पन्न होने से भी अवगत कराया। नगर निगम पटवारी व टाउन प्लानिंग सेक्शन ने इसके लिए की जाने वाली कार्यवाही के बारे में बताया व इस मुद्दे को पत्र द्वारा नगर निगम के संज्ञान के बारे में कहा ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। लोगों ने नगर निगम में डीटीओ सुश्री सुनीता से भी मुलाक़ात की व ग्रेटर फऱीदाबाद की सोसाइटी व कॉलोनी में कैम्प लगाने की बात रखी व इस बाबत ज्ञापन भी दिया। डी टी ओ ने भविष्य में ग्रेटर फऱीदाबाद में भी कैम्प लगाने की बात स्वीकारी व बताया की कैम्प लगाने के पूर्व उचित सूचना भी दी जाएगी। उन्होंने एक फॉर्म भी दिया जिसे सभी कॉलोनी व सोसाइटी वासियों से शेयर करने को कहा जिसमे पाँच स्टेप्स दिये है व जिससे प्रॉपर्टी धारक स्वत: ही सत्यापन कर आपत्तियाँ दर्ज करा सकता है।