Connect with us

Faridabad NCR

श्मशान घाट के सीवर का पानी पीने को मजबूर है एनआईटी 86 के लोग : धर्मवीर भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 30 सितंबर। शहर के बदतर हालातो, स्मार्ट सिटी के नाम पर मचाई गई लूट और नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार आंदोलनरत है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार का एक और मामला उजागर करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना एवं जिला कार्यकारिणी के सभी साथीगणों ने मिलकर एनआईटी विधानसभा-86 वार्ड नंबर 9 से संभावित पार्षद उम्मीदवार मेहर चंद हरसाना की अध्यक्षता में गाजीपुर के शमशान घाट में बैठकर प्रदर्शन किया। धर्मबीर भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां शमशान घाट में जो ट्यूबवेल लगा हुआ है उसमें सीवर का पानी मिल कर लोगों के घरो में सप्लाई हो रहा है। ऐसा पानी पीने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। फरीदाबाद अब नरक सिटी बन चुका है लोग कि दुकानों में पानी घुस रहा है। भड़ाना ने भाजपा सरकार पर वार करते हुए कहा की सडक़े पूरी टूटी हुई है, रोड पर पानी भरा हुआ है, मगर स्थानीय विधायक और पार्षद अपनी मस्ती में मगरुर हैं और विकास के बड़े बड़े वादे करते हैं। एनआईटी विधायक पर वार करते हुए भड़ाना ने कहा कि वर्तमान विधायक कभी अहमदाबाद तो कभी कर्नाटक में घुम कर राहुल गांधी के साथ फोटो खिंचवाने में मस्त है। पुर्व विधायक ने भी कोई विकास के कार्य नही कराए और वर्तमान विधायक भी केवल विकास के दावे करता है अब जनता भी ऐसे विधायको को वोट देकर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। भड़ाना ने भाजपा सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जिस प्रकार से बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली में दी जा रही हैं, उसी तर्ज पर हरियाणा की जनता को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए। आम आदमी पार्टी लगातार शहर में जन सुविधाओं के मुद्दों को उठा रही है। पूरे फरीदाबाद शहर में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी। इस मौके पर मंजू गुप्ता, वाई के शर्मा, राजकुमार, राम गौर, संदीप राव, सुभाष बघेल, नरेश शर्मा, मंगत राम भड़ाना, सतीश नागर, गणेश मिश्रा, ललित यादव, जय प्रकाश पाण्डेय, ब्रजेश, सलीम खान, सतबीर अधाना, इसराइल खान, हरेंद्र यादव, ओमकार यादव, गज्जी हर्षाना, भारत, जाकिर खान, लवली प्रधान, देशराज फौजी सहित वार्ड नं 9 के तमाम निवासी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com