Faridabad NCR
पृथला क्षेत्र की जनता मेरी टिकट, उनके सम्मान के लिए लडूंगा चुनाव : दीपक डागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर द्वारा रविवार को गांव जाजरु में आयोजित महापंचायत में भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दिए गए 48 घण्टे के अल्टीमेटम के खत्म होने के बाद अब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। दीपक डागर ने सीकरी स्थित अपने कार्यालय पर पृथला क्षेत्र के कोने-कोने से आए छत्तीस बिरादरी के मौजिज लोगों की मौजूदगी में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया। इस मौके पर दीपक डागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर क्षेत्र की जनता का अपमान किया है और क्षेत्र की जनता के सम्मान के लिए वह चुनावी रण में कूदेंगे और प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को दीपक डागर समझकर चुनाव लड़े ताकि क्षेत्र की जनता के आर्शीवाद से वह इस क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि महापंचायत में गठित कमेटी से विचार विमर्श करने के बाद गणमान्य लोगों ने उन्हें चुनाव लडऩे का आदेश दिया और जनता का आदेश उनके लिए सर्वाेपरि है और जनता की टिकट पर ही वह पृथला क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। श्री डागर ने कहा कि यह चुनाव पृथला क्षेत्र के सम्मान का चुनाव होगा, क्षेत्र की जनता भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण में किए गए भेदभाव का बदला वोट की चोट से देगी। उन्होंने कहा कि आज समूचा पृथला क्षेत्र उनके साथ है और यही उनकी ताकत है और इसी ताकत के बलबूते पर वह यहां से चुनाव जितेंगे। बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर दीपक डागर का समर्थन किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस चुनाव रण में कूदेगा और उनकी जीत निश्चित करके ही दम लेगा। दीपक डागर ने कहा कि वह बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि वह बड़ी संख्या में उनके नामांकन में पहुंचकर उन्हें विजयश्री का आर्शीवाद प्रदान करे।