Faridabad NCR
बिजली समस्या को लेकर वार्ड-27 के लोग केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर से मिले
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : वार्ड न.27 में बिजली की गंभीर समस्या को लेकर आज निवर्तमान पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना अपने वार्ड की जनता के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुचें। निर्वतमान पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर को बताया कि वार्ड में कई नई कालोनियां बसी हुई है जिसमें पिछले 4-5 वर्षो से बिजली की काफी दिक्कत आ रही है। उन्होनें बताया कि ट्रासफार्मर खराब होने की वजह से भी बिजली नहीं मिल पा रही है इसलिए कृपया करके जो ट्रासफार्मर खराब पड़े हुए है उसे जल्दी ठीक कराया जाए और 100 केवीए की जगह 200 केवीए के ट्रासफार्मर लगाए जाए। उन्होनें बताया कि जिन लोगों ने टैम्परेरी नए मीटर के लिए आवेदन किया हुआ है उन्हें भी जल्दी ही मीटर मुहैया कराए जाएं। मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने बात सुनने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी को फोन किया और लोगों की बिजली संम्बधी शिकायतों को दूर करने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि जिन लोगों के मीटर लगे हुए है उन्हें बिजली सप्लाई दी जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से राम कुमार भड़ाना, जीतेन्द्र भाटी, नरेन्द्र भड़ाना, देवेन्द्र भड़ाना, प्रवीण नागर, लोकेन्द्र भड़ाना, ऋषि अवाना, मनोज दुबे, चन्द्रपाल सिंह, आशुतोष,धनंजय झा, अभिजीत सिंह, सुनील गुप्ता, कृष्ण मोहन पाण्डे, किशन कुमार, महेश,अखिलेश, यादव, कुमार, अनिल शर्मा, संजय मंडल, पवनेश कुमार, अमर सिंह, महावीर सिंह राणा, पंकज मिश्रा, नवीन सिंह, मुकेश वर्मा, नवीन, विष्णु, सुभाष, रोशन,मनोज,विजय,अजय, मोदी, रमेश, हरीश, भारती, दामोदर, कारण एवंम समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित थे।