Faridabad NCR
राशन ना मिलने से परेशान लोगों ने डिपो होल्डर और पार्षद के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राशन ना मिलने से परेशान राम नगर के दर्जनों लोगों ने आज समाजसेवी बोनी ठाकुर और हरिओम शर्मा के नेतृत्व में राम नगर के डिपो होल्डर और पार्षद के खिलाफ जोरदार प्रर्दशन किया। इसके पश्चात सभी लोगों ने एक हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र जिला उपायुक्त को भी लिखकर दिया। जिसमें बताया कि गया कि किस तरह डिपो होल्डर और पार्षद की मिलीभगत से धांधली चल रही है और उनके हकों पर डाका डाला जा रहा है। समाजसेवी हरिओम शर्मा व बोनी ठाकुर ने बताया कि जहां एक तरफ शहर की समाजसेवी संस्थाएं गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है तो वहीं दूसरी तरह इस तरह के घटिया लोग गरीबों को मिलने वाले राशन को भी डकारकर उन्हें भूखा मरने पर छोड़ रहे है। वहीं सुनीता,गीता और नीतू ने बताया कि बीपीएल कार्ड बनवाने के नाम पर पूर्व पार्षद धर्मपाल ने सैकड़ो लोगों से 250 रूपये के हिसाब से पैसे लिए लेकिन राशन कार्ड आज तक नहीं बनवाया। जबकि उनके पास हरा व सफेद राशन कार्ड है फिर भी डिपो होल्डर उन्हें राशन नहीं दे रहा जबकि सरकार के आदेश है कि सभी को राशन दिया जाएगा। रेनूू,रेखा और पूजा ने बताया कि कई लोगों को तो पिछले 10 वर्षो से भी अधिक समय से राशन नहीं मिला है हर बार उन्हें धमकाकर भगा दिया जाता है। उन्होनं कहा कि ऐसे लोगों को तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी जो गरीबों के मुहं से उनका निवाला छीनने पर लगे हुए है। सभी लोगों ने शिकायत पत्र के माध्यम से जिला उपायुक्त से मांग की कि ऐसे लोगों पर तुरंत कारवाई हो जो गरीबों के लिए सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं लेने दे रहें और उन्हें इस महामारी के समय में भी तिल तिल मरने को मजबूर कर रहे है। इस मौके पर अनिता, मेमबती, सुमन राधा, लक्ष्मी, ममता, कविता, सुनीता