Faridabad NCR
सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ी खबरें फॉरवर्ड/फैलानेवाले लोग फरीदाबाद साइबर पुलिस के रडार पर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, डीसीपी मुख्यालय हेमेंद्र कुमार मीणा ने आज अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा साइबर थाना, खुफिया तंत्र सिक्योरिटी एजेंट्स के साथ मीटिंग कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जो सोशल मीडिया के माध्यम से शहर में लोगो के बीच जातिगत, धार्मिक भेदभाव व झूठी अफवाह फैलाने जैसी संबंधी पोस्ट को व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि पर डालकर लोगो को भ्रमित कर रहे है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज पुलिस आयुक्त के दिशा-निर्देश पर डीसीपी मुख्यालय ने मीटिंग के दौरान सभी साइबर थाना, खुफिया तंत्र सिक्योरिटी एजेंट्स को शहर में किसी भी प्रकार की झूठी खबर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली, धर्म जाति, वर्ग विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली, भ्रामक जानकारी फैलाने वाली, जनभावना को आहत करने वाली, लोग शांति भंग करने वाली, पोस्ट फोटो या वीडियो को फेसबुक/व्हाट्सएप/ट्विटर/इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड या शेयर करने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कानूनी कर्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। पुलिस आयुक्त निर्देशानुसार ऐसे लोगो पर पुलिस खुफिया तंत्र, मुखबर तंत्र और साइबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इत्यादि पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने या ऐसी पोस्ट पर कमेंट, लाइक और फॉरवर्ड करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। आमजन फेक न्यूज/ भ्रामक खबरों/ अफवाह फैलाने वालों बहकावे में ना आए।
आमजन से अपील है कि बिना तथ्यों को जाने किसी भी तरह के भ्रामक कंटेंट या वीडियो को आगे शेयर ना करें ,अफवाह ना फैलाएं। फरीदाबाद साइबर क्राइम की टीम लगातार सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।