Connect with us

Faridabad NCR

जन जागरण साइकिल यात्रा के जरिये शहर में किया जाएगा लोगों को शामिल : डीसी विक्रम सिंह    

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 अगस्त। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जन जागरण साइकिल यात्रा के जरिये शहर के लोगों को शामिल किया जाएगा। साइकिल यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,आरडब्लूए, एनजीओ और हजारों युवाओं को  साइकिल यात्रा में शामिल किया जाएगा। हरियाणा उदय/ आऊट रिच कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए संयुक्त रूप राष्ट्र की आन, बान और शान राष्ट्रीय ध्वज का हर भारतीय नागरिक सम्मान किया जा रहा है।

डीसी विक्रम सिंह ने  लघु सचिवालय के बैठक में साईकिल यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियो के मंत्रणा करते हुए बताया कि जनजागरण साइकिल यात्रा सैकड़ों लोग लोगों की भागीदारी से शुरू होगी। तिरंगा जन जागरण साइकिल यात्रा फरीदाबाद, बल्लबगढ़, बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद में पहुंच कर जन जागरूकता अभियान मे हर वर्ग के नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

डीसी विक्रम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीसी आनन्द शर्मा, डीसीपी हर्षवर्धन, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीटीएम अमित मान, एमसीएफ की ज्वाइंट कमीशनर शिखा, एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, एसीपी अभिमन्यु गोयत, एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com