Connect with us

Faridabad NCR

बसंतपुर की सभी कालोनियों में मिलेगी लोगों को मूलभूत विकास कार्यों की सौगात : कृष्ण पाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 28 सितम्बर। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि बसंतपुर की सभी कालोनियों में लोगों को अमृत-2 योजना के तहत बिजली, सीवरेज, मीठे पानी की सप्लाई और इंटर लाकिंग टाइल्स से बनाई गई पक्की गलियों तथा एलईडी दूधिया रोशनी की लाइटिंग सहित तमाम मूलभूत विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार ने की गरीबों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय योजना के तहत समाज के अन्तिम छोर के व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर गत देर सायं बसंतपुर की समस्त जनता और सभी कालोनियों की आरडब्लूए द्वारा आयोजित अभिनन्दन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर वहां उपस्थित विशाल जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले बसंतपुर में कितना विकास हुआ था और 2014 के बाद कितना विकास हुआ ये किसी से छुपाया नहीं जा सकता। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने 63 लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली बसंतपुर की फिरनी और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।

उन्होंने कहा कि आज फरीदाबाद से जयपुर से सिर्फ 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। रणथंभौर का सफर साथ तीन घंटे में पूरा किया जा सकता है। अगले महीने में एक नया हाईवे रोड शुरू हो जाएगा जिससे मेरठ एक घंटा और गाजियाबाद 40 मिनट में फरीदाबाद से पहुंचा जा सकेगा और यह आने वाले समय में देहरादून से जोड़ी जाएगा ताकि फरीदाबाद से देहरादून का सफर मात्र तीन घंटे में पूरा किया जा सके। इस तरह दिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे से जेवर एयरपोर्ट के लिए नए रोड का कार्य शुरू हो चूका है। जिससे आप मात्र आधे घंटे में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सके। वहीं बड़खल चौक से जो सड़क अम्मा हॉस्पिटल जा रही है वही सड़क आगे नोएडा और गाजियाबाद तक जोड़ी जाएगी ताकि नेट और गाजियाबाद 20 मिनट में पहुंचा जा सके। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज इन 9 सालों में एक चाय बेचने वाले गरीब ने वो काम कर दिखाया है जो काम चांदी की थाली में, कटोरी में खाने वाला नहीं कर सका। जरूरी नहीं प्रधानमंत्री कोई खानदानी नेता हो या बड़े घर में से बनने वाला ही देश की प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाएं। एक चाय बेचने वाला भी पूरी दुनिया में भारत के गौरव को बढ़ा सकता है। यह प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया है जिसे यह सारा देश और दुनिया देख रही है। जब अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन मोदी जी से उनके ऑटोग्राफ माँगा है। ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रपति कहता है मोदी बॉस और दुनिया के इतिहास में हमने यह पल आज तक नहीं देखा कि किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री के पैरों को हाथ लगाया हो। इटली की प्रधानमंत्री कहती है मोदी से ज्यादा लोकप्रिय नेता कोई नहीं तो यह सब सुनकर हम देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में प्रदेश में साईकिल पर यात्राएं करके कपड़े बचने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार गरीब परिवारों के हितों की रक्षा करते हुए अनेक जनहितैषी फैसले लेकर गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं को लागू करने का काम कर रही है। गरीब परिवारों की सालाना आय 120000 से बढ़ाकर 180000 रुपये की गई है। जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपये है उन्हें फ्री में राशन, पीला राशन कार्ड और उनके परिजनों का पांच लाख रुपये की धनराशि का सालाना मुफ्त में इलाज करवा जा रहा है।

अभिनन्दन समारोह को विनोद अवाना, ओपी रैक्सवाल, रवि भड़ाना ने भी संबोधित किया।

– ये रहे मुख्य रूप से मौजूद

अभिनन्दन समारोह में चौ. अन्तलाल पहलवान, चौ. बेदी भड़ाना, चौ. किरन पाल अवाना, चौ. राजे नेता, चौ. सतपाल नेता, चौ. सुखराज प्रधान, चौ. राम कुमार भड़ाना, चौ. विजय पाल अवाना, चौ. ओम प्रकाश रेक्सवाल निवर्तमान पार्षद, चौ. रवि भड़ाना, चौ. विनोद अवाना, चौ.मंगत राम अवाना, चौ. पप्पी चेयरमैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।

– ये रहे स्वागत कर्ता:-

अभिनन्दन समारोह के स्वागत क्रताओं में चौ. सुनील भड़ाना,चौ. राम कुमार भड़ाना, चौ. सुरजीत रावत, चौ. जितेन्द्र भाटी, चौ. वीरेंद्र पायला, चौ. रमेश पायला, चौ. लोकेन्द्र भड़ाना, डॉ. हरी चंद अवाना, चौ.दीपक नागर, चौ. नरेन्द्र भड़ाना, चौ. प्रवीण नागर, चौ. भगवत भड़ाना, चौ. सुभाष भाटी, सुनील बैसला,मनोज दुबे, लक्खी चंद गुप्तन, आशुतोष गुप्ता, धनन्जय झा, मरियम सरन मेडम, राकेश मिश्रा, अशोक गहलोत, महेश, प्रभात सिंह, अभिजीत राय, जय किशोर झा, अमित गिरी, शिव मंगल, मनीष, राजेश शर्मा, डॉ. प्रिंस,रमेश, सुरेश, हरीश रावत, राजेश शर्मा, रत्नेश यादव, विकास शर्मा, अभिजीत आनंद, संजय चौधरी,मौ. निज़ाम, मौ. चाँद, गुड्डी राय,जागीर, चौ. विजय मैनेजर, चौ. सुखराज प्रधान, चौ. देवेन्द्र भड़ाना, चौ. किशन नम्बरदार, चौ. रामवीर नम्बरदार, चौ. धर्मपाल अवाना, चौ.महिपाल नम्बरदार, चौ. जय प्रकाश भड़ाना, चौ. सुनील भड़ाना,चौ. दयाचंद बैसला, चौ. जगत भड़ाना, चौ. राम कुमार भड़ाना, चौ. जगत राम अवाना,चौ.मंगत राम अवाना (मुखिया), चौ. रवि अवाना, चौ. कंवरपाल भड़ाना, चौ. पवन नागर, चौ. संजीव बैसला, चौ.पंकज रेक्सवाल, चौ.वीरेन्द्र पायला (प्रधान शिव एन्क्लेव), मनोज दुबे, शिव मंगल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com