Faridabad NCR
समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा समाधान: अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज वीरवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के कमरा नंबर 106 में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित आई 18 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनके जल्द समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।
एडीसी डॉ. आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से प्रत्येक कार्य दिवस पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। वीरवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में लगाए समाधान शिविर में एसडीएम फरीदाबाद शिखा आंतिल, डीसीपी जसलीन कौर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, बीईओ सतीश चौधरी तथा जिला ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर सिंह डागर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर त्वरित करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का प्रत्येक कार्यदिवस में आयोजन करवाया जा रहा है। नागरिक अपनी शिकायतों को लेकर समाधान शिविरों में निरंतर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ नागरिकों की शिकायतों के समाधान की दिशा में कार्य कर रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं, जोकि त्वरित कार्यवाही करते हुए नागरिकों की समस्याओं का निवारण करवा रहे हैं।