Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 जुलाई नवनियुक्त पुलिस आयुक्त श्रीमान ओम प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर एसीपी महिला विरुद्ध अपराध श्रीमती धारणा यादव ने महिला थाना सेंट्रल में फुलवारी का उद्घाटन किया गया।
थाना सेक्टर 16 में फुलवारी का आयोजन महिला थाना सेक्टर 16 एसएचओ श्रीमती रेनू शेखावत की पहल पर किया गया है।
फुलवारी के उद्घाटन के दौरान एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन श्रीमती धारणा यादव, महिला थाना सेक्टर 16 प्रभारी रेनू शेखावत, इंस्पेक्टर सुनीता, सब इंस्पेक्टर सीमा, सब इंस्पेक्टर बबीता, के अलावा अन्य महिला पुलिस कर्मी सही मौजूद रही।
एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि यौन शोषण के शिकार हुए बच्चों एवं माता पिता के वैवाहिक झगड़ों के शिकार हुए बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से फुलवारी का आयोजन किया गया है।
महिला थाना सेक्टर 16 एसएचओ रेनू शेखावत ने बताया कि फुलवारी के माध्यम से बच्चों को घर जैसा खुशनुमा माहौल में खेल खेल में बच्चों के बयान दर्ज किए जाएंगे।