Faridabad NCR
पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक-से-अधिक पौधरोपण करें : उपायुक्त जितेंद्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 अगस्त। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि पेड़ हमें जीवन रक्षक ऑक्सीजन देते हैं।
यह संदेश हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दो दिवसीय वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत के दौरान उपायुक्त जितेंद्र यादव ने जेसीबी कंपनी में पौधारोपण करके दी। उन्होंने कहा कि इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ पौधों से हमें फल-सब्ज़ियां और अनाज और जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं और उसके जीवन का आधार है । इसलिये हम सभी को पर्यावरण संरक्षण पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में विभिन्न अवसरों पर पेड़-पौधों को पूजा जाता है। जो हमारी वैदिक संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने आस- पास आक्सीजन पैदा कर प्रदूषण को कम करने तथा शुद्ध रखने के लिए पेड़- पौधे लगाने चाहिए । उन्होंने कहा कि आज बड़ी बात यह है कि अब जनमानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है। लोग अब पेड़-पौधों की अहमियत को समझने लगे हैं। महिलाएं, बचचे , बुजर्ग सभी इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता कर रहे हैं।
इस वृक्षारोपण अभियान में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विभिन्न कंपनियों के माध्यम से फरीदाबाद शहर में लगभग 10 हजार पौधे लगाए गए हैं। जिसके अंतर्गत मुख्य तौर पर कंपनियों के वर्करों से जिले में स्कूल, पार्क, गांव, सड़कों के किनारे पौधारोपण कराया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग बल्लभगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार व सचिन कुमार द्वारा भी आमजन को पर्यावरण के मद्देनजर पौधारोपण की महत्ता बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।