Faridabad NCR
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर साँसे मुहिम द्वारा लगाया पौधा : जसवंत पवार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
भारत देश के माननीय प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सांसे मुहिम के द्वारा उनके नाम से पौधा लगाया गया
साँसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार का कहना है कि साँसे मुहिम की हमेशा से ये ही पहल रही है , कि हर व्यक्ति अपने जीवन मैं एक पौधा जरूर लगाएं चाहे जन्मदिन हो, कोई भी शुभ अवसर, या किसी की याद में एक पौधा जरूर लगाएं
वरुण टावर कांपलेक्स के ऑनर वरुण वर्मा ने बताया कि सांसे मुहिम फरीदाबाद को हरा भरा बनाने में एक सक्रिय भूमिका निभा रही है और जन्मदिन पर पौधा लगाने की जो एक नई पहल शुरुआत करी है वह वह काबिले तारीफ है और आज हमने माननीय प्रधानमंत्री की जी के जन्मदिन पर उनके नाम से पौधारोपण किया और उस पौधे और देखभाल की जिम्मेदारी मैंने ली है