Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट द्वारा एनएच-5 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया पौधारोपण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 11 अगस्त। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट द्वारा एनएच-5 स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बाल) में आज पौधारोपण किया गया तथा उन्हें सुरक्षित रखने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। इस मौके पर स्कूल में क्लब द्वारा आरओ वाटर प्लांट भी शुरू किया गया तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ठीक करवाया गया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल ने पौधारोपण करने उपरांत छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि  आज के समय एवं प्रदूषण को देखते हुए प्रत्येक नागरिक को वर्ष में करीब 10 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए तथा उनका रखरखाव भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज प्रकृति का ह्रास इतना हो चुका है कि एक पेड़ लगाने से भी प्रकृति का संतुलन नहीं बन सकेगा।
इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर जगदीश सहदेव ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़-पौधों का बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन के साथ स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को भी स्वच्छ रखते हैं। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घर में जब भी कोई मांगलिक कार्यक्रम हों तो हमें पौधे लगाने की परंपरा डालनी चाहिए।
वहीं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान दिलीप वर्मा ने कहा कि क्लब के सेवा कार्यों के तहत ही स्कूल में आरओ वाटर प्लांट भी शुरू किया गया तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को ठीक कराया गया। इस मौके पर बीआर भाटिया, एससी त्यागी, एचएल भूटानी, दिनेश सदाना, डा. आरसी वर्मा, सीपी कोहली, सीए तरुण गुप्ता, निर्मल मेहेंदले, अरविंद चीमा, नरेश ढल, सुरेश भाटिया आदि गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com