Faridabad NCR
नवादा गांव की गौशाला में स्थानीय निवासियों के साथ किया पौधरोपण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज नवादा गांव की गौशाला का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यहां पर पौधरोपण भी किया और लोगों को भी गौपालन और पौधरोपण की सीख दी।
सुबह ही यहां पहुंचे विधायक ने गौशाला की स्थिति का जायजा लिया। गांव के नगरनिगम में जाने के कारण फंड बंद होने से गौशाला संचालन में आ रही दिक्कतों के बारे में पता चला तो उन्होंने जिला उपायुक्त से फंड रिलीज करने के बाबत बात की। उसके बाद पंचायत अधिकारियों को भी इस बारे में जल्द व्यवस्था करने के बारे में कहा। श्री नागर ने कहा कि जल्द ही यहां पर गौशाला के चारे के लिए करीब 12 लाख रुपये का एक फंड रिलीज हो जाएगा। फिलहाल भी गौओं के लिए गौचरण भूमि पर उगी घास आदि से उन्हें चारा मिल रहा है। विधायक ने गौओं को चारा भी खिलाया।
विधायक राजेश नागर ने यहां पौधरोपण भी किया। ंउन्होंने यहां छाया और फल देने वाले पौधे लगवाए। उन्होंने लोगों को सीख दी कि वह अपने जीवन में जब भी समय मिले, पौधे जरूर लगाएं और उन्हें पेड़ बनने तक पालें। इस मौके पर मनोज, सुनील, टेका सूबेदार मैंबर, हरीपाल, जयप्रसाद, जनक नागर, वेद, प्रवीन, तिलकराज, अंकित, राहुल, रवि आदि स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।