Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अगस्त जैसा की कहा और सुना भी गया है कि बच्चो को बचपन में जो सिख दी जाती है उसका असर उनके वर्तमान एवं भविष्य के जीवन पर पढता है इसलिए बच्चो को अच्छी-अच्छी बातें बताई व सिखाई जाती है। इसी कड़ी में आज सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पंवार ने ग्राम पंचायत चंदावली स्थित एचएसआईआईडीसी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी वहां उपस्थित सभी बच्चो को देते हुए बताया की आज लगातार पृथ्वी पर प्रदुषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जो की नई-नई बीमारियों को जन्म दे रहा है। आज ना तो पृथ्वी पर शुद्ध वायु है और ना ही शुद्ध जल और इसका एक मात्र कारण पेड़ों का कटना और लगतार बढ़ता प्रदुषण। यदि हमें इस प्रदुषण नामक बीमारी से बचना है तो हमे अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाने होंगे। कम दूरी तय करने के लिए साईकल जैसे उपकरण को प्रयोग में लाना होगा।
इस अवसर पर बच्चों के द्वारा उनके नाम से पौधे लगवाए गए एवं उनको यही संदेश दिया गया जो पार्क में पौधे लगे पड़े हैं उनका भी ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए खेल-खेल में पौधों को नहीं तोड़ना चाहिए यह पौधे बड़े होकर हमें शुद्ध वायु और फल देंगे। ताकि आने वाले समय में हम शुद्ध हवा ले सके