Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 अक्टूबर। फतेहपुर चंदीला गांव निवासी पीडि़त पिता रिछपाल ने आज गांव में आयोजित पंचायत में समस्त बिरादरी से विनती की है कि उसके बेटे सुखबीर व पुत्रवधू मोनिका को सुसराल वालों ने लालच के लिए मार डाला, प्रशासन अपनी तस्दीक अभी कर रहा है और इनके गुनहगारों को जेल में डालेगा, समाज भी गुनहगारों को सजा दिलाने में मदद करे।
रिछपाल ने बिरादरी के सामने कहा कि उसके बेटे सुखबीर ने जसाना गांव निवासी अपने ससुराल वालों से जमीन खरीदी और उसका पूरा रुपया दे दिया पर ससुराल वालों ने रजिस्ट्री बंद है, ऐसा कहकर रजिस्ट्री नहीं कराई। सुखबीर व मोनिका ने विश्वास पर वहां मकान बना लिया यह सोचकर की आज नहीं तो कल रजिस्ट्री करवा देंगे। ससुराल वाले धोखे से सारे काम कर रहा था। सुखबीर के ससुर रामबीर ने अपने परिवार के साथ मिलकर सुखबीर की जगह व बिल्डिंग पर बैंक से लोन ले लिया और यह बैंक लोन की खबर सुखबीर व मोनिका को भी नहीं लगने दी और बेटे सुखबीर को इन्होंने फिर से फंसा, 200 गज का एक और प्लाट की डील कराई, सुखबीर ने अपने से सारा रुपया उसकी भी रजिस्ट्री नहीं होने दी। खाली एग्रीमेंट हुआ। ससुराल वालों से जो जगह खरीदी और बिल्डिंग बनाई, वहीं रहने लगे। मेरा बेटा सुखबीर खुद कंपनी का मालिक था और सब कुछ अच्छा चल रहा था पर ससुराल वालों द्वारा शुरू से ही विश्वास करता रहा जो कि मैं खुद और मेरा परिवार उनकी मंशा समझ नहीं पाया। वहीं रामबीर अपनी बेटी मोनिका की बैंक पॉलिसी में भी नोमिनी है। रजिस्ट्री को लेकर मेरे बेटे सुखबीर व ससुर रामबीर व साले कालू (ब्रह्मजीत) में आपस में विवाद भी हुआ, उनके बाद सुखबीर के ससुर रामबीर ने मुझे फोन पर बोला लडक़े को समझा नहीं तो पत्ता काट दूंगा। पर सुखबीर की पत्नी मोनिका कहती रही ही उसका पिता रामबीर जगह की रजिस्ट्री करवा देगा, पर उन्होंने रजिस्ट्री नहीं कराई और अन्य तरह का लालच देकर बहुत सारा पैसा हड़प लिया तथा अपने बेटे कालू और उसकी पत्नी को उनके यहां रहने का दबाव डाला, जिसे सुखबीर ने नहीं माना। सुखबीर के ससुरालियों की साजिश थी कि पैसे, जमीन सबकुछ इससे हड़प लेंगे। इसके बाद कालू की पत्नी अंजू ने सुखबीर के फोन पर अश्लील फोटो डाले, क्योंकि ससुराल वाले उसे फंसाना चाहते थे। सुखबीर ने पत्नी मोनिका व मुझे इस बारे में जानकारी दी। मोनिका ने अश्लील फोटो अपनी मां व पिता को दिखाए, जिससे परिवार में झगड़ा हो गया और यह बात आस-पड़ोस में फैल गई जिससे उनकी खूब बदनामी हुई तथा सभी को उनकी असलियत के बारे में पता चल गया। उनको लगा कि अब पैसा, जमीन, लोन सबकुछ लौटाना पड़ेगा इसलिए सुखबीर के ससुरालियों ने मौका पाकर दूसरी साजिश रचते हुए सुखबीर और मोनिका की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद भी कालू के पिता रामबीर ने हमारी अनुमति के बिना घर को खोला और वहां से कीमती सामान गायब कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में कुछ गिरफ्तारी भी की हैं और अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रही है। पीडि़त पिता रिछपाल ने समस्त बिरादरी से विनती की कि वे सभी बेटे व पुत्रवधु के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में मदद करें। उपस्थित सरदारी ने पीडि़त पिता को अपनी ओर से भरपूर मदद का भरोसा दिया।