Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में कोरोना से बचाव के लिए शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओ पी रावत ने स्टाफ मेंबर्स को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करें तथा कोरोना से बचाव के लिए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर तथा यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ राकेश पाठक ने उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों को कोरोना से बचाव के लिए शपथ दिलाई तथा कहा की हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं तथा कम से कम 6 फीट की दूरी रखकर दूसरों से वार्तालाप करें तभी हम कोरोना को हराकर देश को आगे बढ़ाने में अपने प्रयासों को सार्थक कर सकेंगे। इस अवसर पर डॉ नीर कवल, डॉ कमल गुप्ता, डॉ राजेंद्र डॉ निशा तेवतिया, श्रीमति दीपिका, मोना, डॉ विवेकानंद, श्री अनुराग, श्री सतवीर सहित अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।