Faridabad NCR
कोरोना महामारी से सतर्क रहने का संकल्प लिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 अक्टूबर जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईसीसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने आज यहां अपने कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों ‘कोविड-19 पर जन आन्दोलन अभियान’ के अंतर्गत कोरोना महामारी से सतर्क रहने तथा रोकथाम के उपाये अपनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने कोरोना महामारी से सतर्क रहने और इस विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का संकल्प लिया।
इस अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों और विद्यार्थियों को महामारी से लड़ने में उचित उपायों का पालन करने के लिए संकल्प लेने के लिए कहा गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन सत्र के माध्यम से अभियान में भाग लिया और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने, मास्क पहनने, उचित शारीरिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियमों की अनुपालना करने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने की दिशा में योगदान देने का संकल्प किया।