Faridabad NCR
किसानों के लिए लाभकारी कदम है पीएम किसान सम्मान निधि योजना : जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जुलाई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में केंद्र सरकार किसानों के आर्थिक विकास में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए किसानों के लिए लाभकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे। इसके लिए 31 जुलाई तक पंजीकृत किसानों का ई- केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ जारी रखने के लिए 31 जुलाई 2022 से पहले नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपने बैंक खाते का सत्यापन ई-केवाईसी के माध्यम से करवा लें। जिला में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13510 किसानों द्वारा अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई गई है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि निरंतर पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए इन किसानों को 31 जुलाई से पहले अपने नजदीकी सीएससी पर जाकर ई केवाईसी अपडेट कराना होगा।
कृषि उप निदेशक विरेन्द्र देव आर्य ने बताया कि इस योजना के तहत जिला फरीदाबाद के सभी लघु एवं सीमांत किसान पात्र परिवारों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में सरकार के आदेशानुसार उक्त स्कीम के लाभार्थियों का ई-केवाइसी करवाया जा रहा है ताकि स्कीम के पात्र किसानों को मिल रहा लाभ जारी रखा जा सके।