Faridabad NCR
डीएवी प्रबंधन संस्थान में हिंदी दिवस पर कविता प्रतियोगिता
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सांस्कृतिक और पाठ्येतर विभाग ने हमारी मातृभाषा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए 14 सितंबर, 2022 को हिंदी दिवस मनाया। छात्रों के प्रदर्शन के लिए एक इंटरकॉलेज कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. बबीता गर्ग थे। न्यायाधीश श्री मनीष बादल, मोटिवेशनल स्पीकर और डॉ. पारुल नागी, सहायक प्रोफेसर डीएवीआईएम ने छात्रों के अद्भुत प्रदर्शन की प्रशंसा की।
डीएवी प्रबंधन संस्थान के संचित ने पहला स्थान, अभिजीत सिंह द्वारा दूसरा स्थान तथा नव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। सांत्वना पदों मे रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सीमा, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज की महक और डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सोबिया ने बाजी मारी। डॉ. सतीश आहूजा, प्रिंसिपल डायरेक्टर और वाइस प्रिंसिपल डॉ. रितु गांधी अरोड़ा ने डॉ पारुल नागी के नेतृत्व में सांस्कृतिक और पाठ्येतर विभाग टीम के सदस्य डॉ. शोभा भाटिया, डॉ. दीपक शर्मा, सुश्री पूनम सिंह, सुश्री अर्चना मित्तल, सुश्री ईशा खन्ना, सुश्री दीपिका पाहुजा, सुश्री ज्योति और सीए भावना खत्री के प्रशंसनीय प्रयास की सराहना की। मीडिया समर्थन के लिए सुश्री रीमा नांगिया एवं टीम, ढांचागत सहायता के लिए डॉ महेंद्र बिश्नोई एवं टीम और तकनीकी सहायता के लिए श्री हरीश रावत एवं टीम, प्रशासनिक सहयोग के लिए डॉ. आशिष गोयल एवं टीम, डेकोरेशन हेतु सुश्री रुचि एवं टीम और आतिथ्य के लिए डॉ. प्रीति बाली एवं टीम का अभार व्यक्त किया।