Faridabad NCR
हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फरिदाबाद में प्राचार्य ओ .पी रावत के नेतृत्व में हिन्दी विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से हिन्दी दिवस पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का सुंदर आयोजन किया गया और इस मौके पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं दी। महाविद्यलय के छात्र-छात्राओं ने काव्य प्रतियोगिता मे बढ़ चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए एक से एक सुंदर कविताएं बोली जो की विषयों मे विविधता से भरी हुई थी।हिन्दी भाषा ,कोरोना, भारतीय संस्कृति, स्त्री संघर्ष ,नारी सम्मान विषयों पर नीतिन ,नयना ,विनोद ,आदित्य पूजा,सुमित,कंचन,रिंकु, नेहा आदि ने काव्य पाठ कियाऔर सब से अहम बात की इन विकट परिस्थितियों में भी विधार्थियों ने अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। नवीन कुमार कक्षा बी. ए अन्ग्रेजी को प्रथम स्थान, कंचन बी ए तृतीय वर्ष को दुसरा स्थान तथा पूजा रावत, रीतु कुमारीव आदित्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विभागाध्यक्ष ड़ॉ प्रतिभा चौहान ने कहा कि हिन्दी हमारे अन्तर्तम की आवाज़ है,हिन्दी भाषा हमारा सांस्कृतिक गौरव है ।ड़ॉ पूनम अहलावात ने संचालन करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। रजनीश ,निशा रानी व ललित कुमार ने हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए आयोजन को सफल बनाया।विभिन विभागों से प्रोफेसर रुचिरा,शालिनी शर्मा व ज्योत्स्ना मौजूद रहें।