Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी संजय कॉलोनी प्रभारी उप निरीक्षक रामबीर की टीम ने तीन आरोपियों विजय विक्रम और नवीन को दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने 20 जनवरी की रात संजय कॉलोनी पक्की पुलिया के पास स्थित शिकायतकर्ता संतोष की मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर वहां से मोबाइल चोरी किए थे।
आरोपियों के खिलाफ थाना मुजेसर में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है।
चोरी करते समय आरोपियों का एक मोबाइल दुकान में ही रह गया था। पुलिस जांच के दौरान मोबाइल मालिक को ट्रेस करके आरोपियों की धरपकड़ की गई।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दस मोबाइल बरामद किए गए हैं।
इनका एक और साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है
आरोपी विजय पुत्र नरेश, विक्रम उर्फ बिट्टू पुत्र पासवान व नवीन पुत्र नरेश तीनों संजय कालोनी के रहने वाले हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।