Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की टीम ने गुप्त सूत्रों की सहायता से आरोपी आमिर को अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और एटीएम कटर गैंग का सदस्य है।
नशे की पूर्ति के लिए आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एटीएम मशीन काटकर उसमें से पैसे उड़ा लेते थे।
आरोपी आमिर पुत्र शराफत अली दिल्ली के मोलरबंद एक्सटेंशन का रहने वाला है।
आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें उसके उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी और अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जाएगा।