Faridabad NCR
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में किया काबू
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी सेठी मलिक तथा सेंट्रल थाना प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में विष्णु तथा सनोज का नाम शामिल है। आरोपी विष्णु आगरा का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद के संजय एंक्लेव में रह रहा था। आरोपी सनोज पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला हैं।
आरोपियों ने रात एक लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़िता सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में शाम करीब 8 बजे घूमने के लिए आई हुई थी। रात करीब 9:45 पर अपने रिश्तेदार से बात करती हुई टाउन पार्क से घर जाने के लिए ऑटो लिया
करीब 100 मीटर आगे चलने के बाद ऑटो चालक ने अपने दो जानकारो को ऑटो में बैठा लिया। आटो को दूसरे तरफ ले जाने लगा तो लड़की ने कहा कि इधर क्यों ले जा रहे हो, इस पर पीड़िता लड़की के साथ बैठे आरोपी ने लड़की की गर्दन पकड़ ली और उसका मूंह दबोच लिया। इस दौरान लड़की ने अपना फोन ऑटो से बाहर फेंक दिया।
आरोपी उसे नहरपार एरिया में ले गए और लड़की को झाड़ियां में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
लड़की ने मौका देखकर बहादुरी का परिचय देते हुए मिट्टी उठाकर एक आरोपी की आंख में झोंक दी और वहां से भाग निकली , किसी का फोन लेकर पुलिस तथा अपने परिजनों को सुचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रबंधक सेंट्रल, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम, डीसीपी क्राइम एसीपी सेंट्रल मौके पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के थाने मे महिला लीगल एडवाइजर के सामने उसके बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया
पीड़िता की शिकायत के आधार पर थाने में दुष्कर्म, अपहरण, मारपीट तथा धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी, सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु तथा सनोज को उनके घर से काबू कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विष्णु ऑटो चला रहा था तथा आरोपी वीरेंद्र तथा सनोज ने लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस द्वारा मामले में पूछताछ की जा रही है और कानून के तहत कार्रवाई में लाई जाएगी वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जा रही है जिसे जल्द काबू किया जाएगा।