Faridabad NCR
पुलिस कार्यों में बाधा पहुंचाकर झगड़ा करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : बता दें कि 17 सितंबर को ट्रैफिक पुलिस में तैनात सहायक उपनिरीक्षक दिलबाग ने बीपीटीपी थाने में शिकायत दी कि बीपीटीपी चौक पर जाम लगने की वजह से वह ट्रैफिक खुलवा रहा था। तभी आरोपी एक काले रंग की क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए और पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की तथा झगड़ा करने लगे। पुलिसकर्मी ने साहस का परिचय देते हुए आमजन की सहायता से दो आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया। पुलिस आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई जहां पुलिसकर्मी की शिकायत पर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रवीण मुजेड़ी तथा बृजेश गोस्वामी का नाम शामिल है। आरोपी प्रवीण मुजेड़ी गांव का रहने वाला है वहीं आरोपी बृजेश सेक्टर 37 का निवासी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रवीण पेशे से वकील है और गुंडागर्दी करता है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।