Faridabad NCR
पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, 159 ग्राम चरस के मामले में उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने 159 ग्राम चरस के मामले में नशा उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 अप्रैल को अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आयुष कश्यप वासी कालका जी, नई दिल्ली व स्वर्गय वासी वैशाली अपार्टमेंट कालका जी एक्सटेंशन नई दिल्ली को ग्रीन फिल्ड गुरूद्वारा से 159 ग्राम चरस के साथ काबू किया था। जिस संबंध में थाना सूरजकुण्ड में NDPS Act की धाराओं में मामले दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले 2 आरोपी चांदेराम वासी कुल्लू, हिमाचल व अंकित वासी गगन विहार, दिल्ली को कुल्लू से गिरफ्तार किया है। जिन्होंने आयुष व स्वर्गय को 159 ग्राम चरस दिया था।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित कुल्लू में होटल चलाता है और इसने चांदेराम से चरस लेकर आयुष व स्वर्गय को दिया था जो अंकित के होटल पर काम करते थे।
पुछताछ के लिए दोनो आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।