Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 मई पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ श्री मकसूद अहमद के पास जीत कुमार भारद्वाज ने मैसेज कर कहा कि उनकी नाती का जन्मदिन है लोग डाउन के चलते वह जन्मदिन नहीं मना रहे हैं।
श्री मकसूद अहमद डीसीपी बल्लभगढ़ ने मानवता का फर्ज निभाते हुए थाना शहर बल्लभगढ़ थाना प्रबंधक को बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए कहा।
अग्रेशन चौकी इंचार्ज ने बताया कि भूदत्त कॉलोनी में आज उन्होंने जीत भारद्वाज के आग्रह पर बच्ची का जन्मदिन मनाया है।
जीत भारद्वाज ने डीसीपी बल्लभगढ़ श्री मकसूद अहमद के साथ फरीदाबाद पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया।
जीत भारद्वाज ने बताया कि उनकी नाती का यह दूसरा जन्मदिन था। लाक डाउन के चलते घर से बाहर ना निकलने के कारण जन्मदिन नहीं मना पा रहे थे।