Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 ने अवैध शराब सहित दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
आपको बताते चलें कि आज दिनांक 9 जनवरी 2021 को पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सोमपाल और उनकी टीम के एएसआई राकेश, हवलदार संदीप और सिपाही अभिमन्यु बीके चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
चेकिंग के दौरान उन्होंने एक कार को रुकवाया तो कार से 13 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बरामद हुई।
जिस पर दोनों आरोपियों को तुरंत काबू कर आरोपियों के खिलाफ मामला एक्साइज एक्ट के तहत थाना एसजीएम नगर में दर्ज किया गया।
आरोपियों की पहचान जितेंद्र निवासी कन्नौज यूपी और देवेंद्र निवासी सोनीपत के रूप में हुई है।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह यह शराब गुरुग्राम से लेकर आए थे और फरीदाबाद में किसी को बेचने की फिराक में थे।
आरोपी जितेंद्र कन्नौज का रहने वाला है जोकि गुरुग्राम में शराब के ठेके पर नौकरी करता है।
पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।