Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस ने आज पुलिस फ्लैग दिवस के दौरान होने वाली खेल कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वाद विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित कर कल दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को पुलिस फ्लैग दिवस का समापन किया गया।
आपको बता दें कि फरीदाबाद पुलिस ने पुलिस फ्लैग दिवस 21 अक्टूबर से आज दिनांक 31 अक्टूबर तक लगातार 10 दिन तक मनाया है।
इस दौरान उपरोक्त विभिन्न कार्यक्रम जैसे कि खेलकूद, सांस्कृतिक प्रोग्राम, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
डीसीपी श्री अर्पित जैन ने पुलिस फ्लैग दिवस का समापन करते हुए कहां की आयोजन कार्यक्रमों के दौरान पुलिस कर्मियों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आई है।
खेलकूद में पुलिस कर्मियों ने अपना हुनर दिखाया है बल्कि अपने आप को प्रतियोगिता के लायक भी साबित किया है।