Faridabad NCR
लॉक डाउन की वजह से शहर में फंसे बुजुर्ग दंपति की पुलिस आयुक्त महोदय ने की मदद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आपको बताते चलें शहर में एक बुजुर्ग ने श्रीमान पुलिस आयुक्त से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि मैं एवं मेरी पत्नी करीब 70 साल के हैं। बुजुर्ग सुशील कुमार गर्ग ने बताया कि वह हृदय रोगी है और पिछले 4 महीने से वह अपनी बेटी के पास विकासपुरी दिल्ली में रहते हैं। पहले फरीदाबाद में सेक्टर 19 में रहते थे जोकि विकासपुरी दिल्ली से अपने गर्मियों के कुछ कपड़े लेने फरीदाबाद सेक्टर 19 के लिए आए थे। लॉक डाउन होने की वजह से दोनों बुजुर्ग दंपति पिछले 10 दिनों से यहीं पर ही फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर उनका कोई भी जानकार नहीं है जो बाहर से सामान लाने एवं उनकी खाना बनाने एवं दैनिक दिनचर्यामें उनका साथ दे सकें। हृदय रोगी होने की वजह से समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ता है एवं दवाइयां भी लानी पड़ती है जिसके चलते उन्हें फरीदाबाद में रहने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।