Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री केके राव के सामने आई तो उन्होंने सादी वर्दी में पुलिस वालों को ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजना शुरू किया। आज श्रीमान पुलिस आयुक्त ने कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को आदेश दिए हैं कि उनके एरिया में आने वाले किराना स्टोर मालिकों को सामान की रेट लिस्ट बाहर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है जो दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगाता है वह अपनी दुकान को बंद रखेगा। कुछ दुकानदार लॉक डाउन के दौरान आमजन लोगों की मजबूरियों का फायदा उठा रहे हैं।
तय रेट से ऊंचे दामों पर मूलभूत वस्तुएं बेच रहे हैं, ऐशे कुछ दुकानदारों को नैतिकता याद दिलाने के लिए सामाजिक रूप उठक बैठक भी लगवाई गई है। पुलिस आयुक्त ने कहां है कि यह कालाबाजारी करने का वक्त नहीं है बल्कि एक दूसरे का साथ देने का वक्त है ताकि हम सब मिलकर इस महामारी से अपने आप को एवं सभी को बचा सकें।